नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोजावास में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य याद्वेंदर सिंह ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दीपांशु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमित कुमार (टीबी रोग विशेषज्ञ)ने शिरकत की। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि हमें किसी भी बीमारी को हलके में नहीं लेना चाहिए । डॉ. दीपांशु ने वालंटियर्स को अनीमिया, कोविड, मधुमेह आदि रोगों के कारन व निदान के बारे में विस्तार से बताया।
टीबी के लक्षण, कारन-निदान व इलाज के बारे बताया
उन्होंने पोष्टिक भोजन के महत्त्व के बारे में व इनके अवयवों के बारे में बताया। हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखें तथा कोविड से बचने के लिए उचित दुरी का ख्याल रखें। डॉ. अमित ने टीबी के लक्षण, कारन-निदान व इलाज के समयावधि बारे विस्तार से बताया। इस दौरन बच्चों ने विद्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार बालवान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रवक्ता रूप राम ने किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मनित किया ।
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook