Voluntary Blood Donation Camp : एक कदम नई आशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पहला विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 

0
252
Voluntary Blood Donation Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Voluntary Blood Donation Camp, पानीपत : एक कदम नई आशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पहला विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पानीपत के देवी मूर्ति स्कूल मे लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें डॉ पूजा सिंगल ने लगभग 50 रक्तदाताओं से रक्तदान इकट्ठा किया। कैंप में रक्तदाताओं को मोमेंटो और संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। लोगों मे कैंप को लेकर भारी उत्साह था। शिविर मे रक्तदान करने आए लोगों ने कहा रक्तदान महादान होता है। जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए। डॉ पूजा सिंगल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। कई प्रकार की बीमारियां शरीर से खत्म हो जाती है इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। संस्था के पदाधिकारी प्रधान दीपक बिंद्रा ने बताया कि  आगे भी हम इस तरह से कैंप लगाते रहेंगे। वहीं रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध समाज सेविका किन्नर गुरु हाजी साधना रही। किन्नर हाजी साधना ने कहा इन युवाओं का जोश काबिले तारीफ है। इस मौके पर अशोक चौहान, अमित गुप्ता, प्रधुमन, चिराग गोयल, दीपक गर्ग, गुलशन ओझा, पवन शुक्ला, अमन चौक, छोटेलाल गुप्ता, अंकित कश्यप आदि मौजूद रहे।