Voltas Window 1.5Ton AC : सिलसिला की गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास करा दे उसे एयर कंडीशनर कहते हैं। जी हा! कुछ ऐसा ही है आज के इस आर्टिकल में। आपको बताना चाहूंगा कि अगस्त महीने की गर्मी उमस से भरी बहुत कष्टदायक होती है। जिससे छुटकारा पाने का एक ही उपाय AC है। ऐसे में Voltas का Window AC को आप मात्र 13,000 रुपए में अपने घर पर लगा सकते हैं। लेकिन कैसे? तो आइए बताते हैं।

13,000 में Voltas Window 1.5Ton AC में

आपको बता दें कि इसे आप Indiamart पोर्टल से खरीद सकते हैं, चूकी ये विंडो एसी एक refurbished Ac है, जिसकी वजह से ये आपको इस ऑफर प्राइस में मिल रहा है। लेकिन इसके वर्क करने में कोई अंतर नहीं होगा। Voltas Ac में OG के बाद सबसे पुराना इंडियन ब्रांड हैं। वहीं इस पर सेलर द्वारा पूरे 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

कमरे में कश्मीर का एहसास कराएगी ये Voltas AC

जब इस Voltas Window Airconditioner की बात करते हैं तो इसकी ठंडक आपको तगड़ी कूलिंग से कमरे में कश्मीर का एहसास कराती है। तब आप भी कहेंगे क्या एसी है। वोल्टास के एसी में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल होता है जिससे जल्दी खराब नहीं होते और ना उनकी गैस लीक होती है।

वोल्टास के AC लेते हैं कम बिजली

जहां बिजली के बिल के चक्कर में काफी खर्च हो जाता है लेकिन वोल्टास का यह ऐसी कम बिजली खपत करता है। कम खपत के साथ महीने में बिजली का बिल 60 से 70 रुपए प्रतिदिन की दर से आता है। इस AC की सबसे बड़ी खासियत में से यह एक है।

वोल्टास विंडो एक 1.5 टन के फीचर्स

वोल्टास विंडो एसी पूरी तरह रिमोट कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर है। जिसमें ऑटो स्विंग, सेल्फ क्लीनिंग, टर्बो कूलिंग, टेंपरेचर कंट्रोल, ह्यूमिडिटी कंट्रोल, कॉपर कॉइल विद अल्युमिनियम फिन्स, हैवी फैन मोटर के साथ ऑन साइट सर्विस भी मिलती है।