Volkswagen News : Volkswagen Taigun पर मिल रहा 2.28 लाख रुपये का डिस्काउंट

0
84
Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun

नई दिल्ली, Volkswagen Taigun: Volkswagen इंडिया अगस्त महीन में अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट दे रही है। कंपनी अपनी टाइगन मिडसाइज़ एसयूवी, वर्टस मिडसाइज़ सेडान और टाइगन एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है। अगस्त में जुलाई के मुकाबले टाइगन पर ज्यादा छूट मिल रही है, जबकि वर्टस और टिगुआन पर डिस्काउंट थोड़ा कम मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Volkswagen की किस गाड़ी पर कितना छूट मिल रहा है।

Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट

Volkswagen की इस गाड़ी पर कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है। Taigun के MY2023 मॉडल पर अगस्त 204 में कुल 2.28 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी की यह गाड़ी 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, इसके MY2024 मॉडल की बात करें तो इसके VW 1.0-लीटर TSI वर्जन पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और 1.5 TSI मॉडल पर 1.87 लाख रुपये तक की छूट कंपनी दे रही है। एंट्री-लेवल Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से घटकर 10.90 लाख रुपये हो गई है।

Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट

Volkswagen की इस कार पर अगस्त 2024 में कुल 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.5 TSI से लैस वर्टस पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह गाड़ी 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल की 115hp और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 150hp के साथ आती है। इसपर नकद छूट के चलते इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से घटकर 10.90 लाख रुपये हो गई है।

अगस्त 2024 में Volkswagen Tiguan पर डिस्काउंट

Volkswagen की इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह छूट केवर 2023 की मॉडलों पर मिल रही है। वहीं, 2024 के मॉडलों पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह कार 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 190hp की पावर जनरेट करती है। इसमें 4Motion AWD तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से इसके चारों पहियों पर एक्सीलेट होती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये है।