नई दिल्ली, Volkswagen Tigun And Virtus: फॉक्सवैगन इंडिया ने  भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV टाइगुन और सेडान सेग्मेंट में वर्टस का ओणम एडिशन लॉन्च किया है। यह नया स्पेशल एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वैरिएंट पर बेस्ड है। फॉक्सवैगन ने दोनों कारों की के स्पेशल एडिशन को ओणम त्योहार के मौके पर पेश किया है। कंपनी इनकी सिर्फ 100-100 यूनिट बेचेगी और ये सिर्फ केरल में अवेलेबल होंगी। दोनों कारें ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं और इनमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

जर्मन ऑटोमेकर ने दोनों कारों को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है, लेकिन कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। फॉक्सवैगन टाइगुन ओणम एडिशन की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कीमत 14.08 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.63 लाख रुपए है। फॉक्सवैगन वर्टस ओणम एडिशन की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कीमत 13.57 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.87 लाख रुपए है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।

ओणम एडिशन में ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम

अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में टाइगुन और वर्टस के ओणम एडिशन में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों जगह पूरी तरह से ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा डुअल-टोन हॉर्न, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पडल लैंप और फ्रंट फेंडर पर TSI बैज मिलता है। हाई-स्पेक GT लाइन वैरिएंट पर बेस्ड टाइगुन ओणम एडिशन में GT लाइन की तरह ही फीचर्स मिलते हैं। इनमें 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.0-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। दूसरी तरफ, वर्टस ओणम एडिशन हाईलाइन वैरिएंट पर आधारित है और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ को छोड़कर, टाइगुन ओणम एडिशन के लगभग सभी फीचर्स मिलते हैं।

फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस ओणम एडिशन : परफॉर्मेंस

कंपनियों ने टाइगुन और वर्टस के ओणम एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113hp की मैक्सिमम पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। रेगुलर फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर TSI EVO इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए टाइगुन और वर्टस में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। दोनों कारों को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।