दिनेश मौदगिल, Ludhiana News: कला की कोई उम्र नहीं होती और न ही कोई सीमा होती है। अपनी कला को निखारने के लिए की गई मेहनत हमेशा इंसान को मंजिल की ओर बढ़ाती है। ऐसे ही लुधियाना के माधवन को गायकी का जुनून है, जिसके लिए वह कई घंटे में रियाज करता है।

ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में अंताक्षरी प्रतियोगिता

सीजन 8 में कर चुका है प्रवेश

Voice Of Punjab Chhota Champ

माधवन अपनी 11 वर्ष की उम्र में अपनी कला से निर्णयकों को प्रभावित करते हुए वॉयस ऑफ पंजाब छोटा चैंप सीजन 8 में प्रवेश किया है । अब लुधियाना का यह 11 साल का माधवन इस शो में दिखाई देगा। माधवन ने लुधियाना ऑडिशन में टॉप करने के पश्चात मोहाली में आयोजित मेगा आॅडिशन में चयनित होने के बाद स्टूडियो राउंड के लिए प्रवेश कर लिया है। इस ऑडिशन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था ऑडिशन के दौरान माधवन ने निर्णायकों को बेहद प्रभावित किया। वह हर अच्छे गायक से कुछ ना कुछ सीखने के प्रयास करता है।

दूसरे गायक को फॉलो करना गलत: माधवन

माधवन का कहना है कि किसी एक गायक को फॉलो करके अपनी खुद की प्रतिभा गुम होने लगती है। किसी एक गायक को फॉलो करने से उस गायक का प्रभाव खुद पर पड़ने लगता है। इसलिए कलाकार को अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने के प्रयास करने चाहिए। माधवन के पिता दीपक राय और मदर मोनिका रॉय का भी माधवन को पूरा सहयोग मिलता है और शो में अपने बच्चे की एंट्री को देखकर वह बेहद खुश हैं। दीपक और मोनिका ने कहा कि अपने बच्चों को उसकी रुचि के मुताबिक आगे बढ़ने देना चाहिए और अपने बच्चों को उनकी कला के लिए हमेशा मोटिवेट किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बने विनम्र: प्रो. शालिनी

ये भी पढ़ें : विश्व साइकिल दिवस पर तीनों कमिश्नरों ने चलाई साइकिल

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक: डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook