पद्मश्री सुमित्रा गुहा के सुर से गूंज उठा सदन Voice Of Padmashree Sumitra Guha

0
682
Voice Of Padmashree Sumitra

संजीव कौशिक, रोहतक:
Voice Of Padmashree Sumitra Guha: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में जब शास्त्रीय संगीत में अपनी अलग पहचान बना चुकी पद्मश्री सुमित्रा गुहा ने सुर छेड़े तो तालियों से पूरा सदन गूंज उठा।

Voice Of Padmashree Sumitra
Voice Of Padmashree Sumitra

संगीत विभाग और छात्र कल्याण का संयुक्त कार्यक्रम Voice Of Padmashree Sumitra Guha

एमडीयू के संगीत विभाग और छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगीत कार्यक्रम में पदमश्री सुमित्रा गुहा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थितजन का दिल जीत लिया। सुमित्रा गुहा ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं के मन को छुआ। उन्होंने उपस्थित जन को शास्त्रीय संगीत को सीखने के साथ-साथ उसकी बारीकियों को भी समझने का आह्वान किया।

Voice Of Padmashree Sumitra
Voice Of Padmashree Sumitra

संगीत भारतीय संस्कृति की पहचान: कुलपति Voice Of Padmashree Sumitra Guha

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि इस संगीत कार्यक्रम में शिरकत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शास्त्रीय संगीत ही सही मायने में सच्चा संगीत है। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत ही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है और युवा पीढ़ी को इससे जुड़ना चाहिए। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की धर्मपत्नी वीना ग्रोवर ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वीना ग्रोवर ने कहा कि शास्त्रीय संगीत हमें संगीत की बारीकियों से रूबरू कराता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. विमल ने आभार प्रदर्शन किया।

Voice Of Padmashree Sumitra
Voice Of Padmashree Sumitra

इन विभागों से रही उपस्थिति Voice Of Padmashree Sumitra Guha

इस अवसर पर एमडीयू के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, संगीत विभाग के शोधार्थी, विद्यार्थी, अन्य विभागों के विद्यार्थी एवं संगीतप्रेमी उपस्थित रहे।

Voice Of Padmashree Sumitra
Voice Of Padmashree Sumitra

 

Also Read: 51 नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित

Read Also : Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो हो रहा वायरल

Read Also : Weather Update Today : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना

Connect With Us : Twitter Facebook