- वॉयस ऑफ मीडियाजिला कैथल की कार्यकारिणी घोषित
Aaj Samaj (आज समाज),Voice of Media Organization ,मनोज वर्मा,कैथल: वॉयस ऑफ मीडिया संगठन के उत्तर भारत के अध्यक्ष सतपाल बरसाना ने कहा कि पत्रकारों के हितों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमने इस संगठन की नींव रखी है। इस संगठन के माध्यम से हम देश भरके पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के कार्य करेंगें तथा पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार को मांगपत्र देंगें। वे आज यहां स्थानीय लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में आए हुए पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर परउन्होंने आज वॉयस ऑफ मीडिया जिला कैथल की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया।
इस अवसरराकेश कथूरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भान सिंह भारती कोवरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवेश बहादुर को महासचिव, राजेन्द्र कौशल को सह सचिव, लाजपात राय सिंगला कोकोषाध्यक्ष, रवि गोयल को प्रचार सचिव, दीपक द्विवेदी को सह प्रचार सचिव, नवदीप कुमार कोपूण्डरी ब्लॉक अध्यक्ष तथा राजकुमार चंदाना को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वॉयस ऑफ मीउिया हमेशा पत्रकारोंके साथ खडी रहेगी तथा पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहेगी।उन्होंने आगे कहा कि वॉयस ऑफ मीडिया शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करनेजा रही है। जिसमें मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा बतौर मुख्यातिथि मौजूद होंगें।
यह भी पढ़े : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री
यह भी पढ़े : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां
Connect With Us: Twitter Facebook