आज समाज डिजिटल, Hisar News : पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र और आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि वे राज्यसभा चुनाव में अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही वोट डालेंगे। सभी विधायकों से भी आह्वान करूंगा कि वे भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें। उन्होंने कहा कि वे मजबूत कांग्रेसी रहे हैं। मेरे पिता चौधरी भजनलाल कांग्रेस की पहचान रहे हैं।
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन
पार्टी अध्यक्ष के फैसले पर नाराजगी
अपने पिता चौधरी भजनलाल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आदमपुर में उन्हें पुष्प अर्पित करने पहुंचे कुलदीप ने कहा कि नि:संदेह वे पार्टी अध्यक्ष के फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय नहीं मांगा। अगर उन्हें जरूरत है तो बुलाएं। राहुल गांधी विदेश में हैं, मेरी उनसे बातचीत चल रही है। उनसे मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लूंगा। मुझे बताया गया कि 8-9 जून को राहुल गांधी से मुलाकात होगी। जब तक राहुल गांधी से नहीं मिल लूंगा तब तक कांग्रेस के किसी प्लेटफार्म पर नहीं जाऊंगा। इसी कारण उदयपुर के चिंतन शिविर में नहीं गया।
राजस्थान के विधायकों से अनुरोध-सुरजेवाला को दें वोट
राज्यसभा चुनाव के बारे में सवाल पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान के विधायकों से अनुरोध करूंगा कि रणदीप सुरजेवाला को वोट डालें। उन्होंने अपने वोट पर अभी फैसला नहीं लिया है। वोट डालना फर्ज है इसलिए अंतरात्मा की आवाज के अनुसार वोट डालूंगा। अन्य विधायकों से भी यही अपील है। बिश्नोई ने कहा कि अगर आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव होता है तो किसी को भी बहुमत मिलने के आसार नहीं है। यह चिंता का विषय है। ऐसे हालत में भाजपा को फायदा मिलता है। अगर कांग्रेस को सरकार बनानी है तो उसे कुछ ठोस निर्णय लेने होंगे चाहे वह अध्यक्ष के फैसले को वापस लेकर हो या अन्य। निकाय चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझसे राय लेती तो मैं सिंबल पर चुनाव लड़ने का सुझाव देता।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस बिशनोई ने कुबूला, हमने कराई हत्या
ये भी पढ़ें : भगवंत मान पहुंचे गांव मूसा, बंधाया ढांढस, विधायक का विरोध
ये भी पढ़ें : दिन में डायलिसिस रात को निकलती थी किडनी, जब दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट तब जागा सोनीपत