चंडीगढ़ : भारत की अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया और देश के तेजी से बढ़ते ओटीटी प्लेटफोर्र्म ज़ी5 ने अपने सब्स्क्राइबर्स को चलते-फिरते ज़ी5 थिएटर उपलब्धकराने के लिए हाथ बढ़ाया है। इस शानदार ऑफर के साथ, अब वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्र्स ज़ी5 थिएटर का लुत्फ उठा सकते हैं। यह एक लाइव चैनल है जो वोडाफोन प्लेऔर आइडिया मूवीज एंड टीवी एप्प पर उपलब्ध है। वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को कॉल और डेटा की सुविधा के साथ विभिन्न तरह के एंटरटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध कराने केलिए प्रयासरत हैं। वोडाफोन आइडिया के ग्राहक अब थ्रिलर, सुपरनैचुरल, क्राइम, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी और पीरियोडिक ड्रामा जैसे विभिन्न विषयों में कई नाटकों, तथा फिल्मोंका आनंद ले सकते हैं। कंटेंट खोजने के बाद, ग्राहक इसे वोडाफोन प्ले और आइडिया मूवीज एंड टीवी एप पर आसानी से देख सकते हैं। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, अवनीश खोसला, ऑपरेशंस डायरेक्टर- मार्केटिंग, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा कि हर्म ज़ी5 के साथ साझेदारी पर बेहद उत्साहित हैं। इस साझेदारी से हम विशेष थिएटरप्रोडक्शन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं। हम उन दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं जो थिएटर का आनंद उठाते हैं और किसी अन्य प्लेटफॉर्म का वो लाभ नहीं उठा पारहे हैं।