Vivo V50e: आज लांच होगा वीवो का V50e स्मार्टफोन

0
48791
Vivo V50e: आज लांच होगा वीवो का V50e स्मार्टफोन
Vivo V50e: आज लांच होगा वीवो का V50e स्मार्टफोन

30 हजार रुपए से कम हो सकती है कीमत
Vivo V50e (आज समाज) नई दिल्ली: वीवो आज भारत में अपना एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। Vivo V50e डिवाइस में मीडियाटेक 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसमें 5,600mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगा। साथ ही फोन का कैमरा भी एक मेन हाइलाइट होने वाला है। फ्रंट में आई ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो क्लियर फोकस सेल्फी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट देगा। पीछे की तरह फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा।

फीचर्स

  • स्क्रैच रेजिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन: अगर आपका फोन बार-बार गिरता रहता है या आपको पानी से फोन खराब होने का डर रहता है तो ये डिवाइस आपके लिए ही है, क्योंकि इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग देखने को मिल रही है, जो इसे डस्ट, वाटर और यहां तक ​​कि हाई-प्रेशर स्प्रे से भी बचा लेता है। इसके अलावा फोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है, जो बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन देगा।
  • एआई फीचर्स: वीवो V50e में भर-भर के AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जिसका मकसद प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी आउटपुट दोनों को बेहतर करता है। इनमें क्विक फोटो एडिटिंग के लिए मैजिक इरेजर, टेक्स्ट-बेस्ड कामों के लिए नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, एक इमेज एक्सपेंडर और फास्ट विज़ुअल क्वेरी के लिए सर्किल टू सर्च फीचर मिलेगा।