बजट वाला फाेन Vivo Y56 5G 15 फरवरी को होगा लॉन्च, 8GB RAM के साथ मिलेंगे ये सारे फीचर्स

0
491
Vivo Y56 5G 15

आज समाज डिजिटल, Vivo Y56 5G 15 : कम कीमत और अपने बजट में 5G स्मार्टफोन लेने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। 8GB RAM और MediaTek Dimensity 700 CPU के साथ Vivo Y56 5G स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा। यह कंपनी की Y सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। पुरानी लीक में फोन का डिजाइन रिवील हो चुका है।

बता दें कि हाल ही में Vivo Y56 5G की लाइव तस्वीरें व पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी भी आ गई है। वहीं, लेटेस्ट लीक में फोन के नए स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

नए लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। वहीं, इस फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी। फोन में ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंग। इसके अलावा, फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं।

Vivo Y56 5G Specifications

वीवो के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन के बैक में दो कैमरे देखे जा सकते हैं। फोन के बैक पैनल में दो गोलाकार रिंग देखी जा सकती है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 18W का यूएसबी टाइप सी चार्जिंग फीचर दिया गया है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y56 में पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन के बैक पैनल का डिजाइन फ्लैट है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड है। वीवो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ब्लैक में आएगा।

वीवो के इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में पारंपरिक वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन होगा। इसका डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Aero India 2023 : यह एक शो नहीं, बल्कि भारत की ताकत : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook