Vivo Y55s 5G नया स्मार्टफोन ताइवान में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

0
412
Vivo Y55s 5G 2023 Smartphone

आज समाज डिजिटल, Vivo Y55s 5G 2023 Smartphone : स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपनी साल 2023 में अपने Y सीरीज के तहत एक और नया 5G फोन पेश किया है। इसका नाम Vivo Y55s 5G (2023) है। हालांकि इस फोन को अभी ताइवान में लॉन्च किया गया है।

यह स्मार्टफोन, दिसंबर 2021 में लॉन्च हुए हैंडसेट से थोड़ा अलग है। वीवो वाई55एस 5जी में फुलएचडी+ डिस्प्ले, 5G सपोर्ट वाला चिपसेट, बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo Y55s 5G में 6 जीबी तक रैम दी गई है। आइए जानते हैं नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ-

Vivo Y55s 5G Specifications

Vivo के इस स्मार्टफोन में Full HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB तक RAM और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 6.55 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है और इस पर टियरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2408 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में डिवाइस पर दांयी तरफ दिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।

Vivo Y55s 5G के अन्य फीचर्स

Vivo Y55s 5G में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स, चीनी वेरियंट वाले ही हैं। बता दें कि चीन में वाई55एस को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।

वीवो वाई55एस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में रियर कैमरे से 60fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। 

Vivo Y55s 5G Price

कंपनी ने Vivo Y55s 5G (2023) फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 4GB RAM और 128GB स्टोरेज इस फोन का बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत NTD 7,990 (लगभग 21,300 रुपये) है। इसका एक 6GB RAM और 128GB स्टोरेज भी आता है, जिसकी कीमत NTD 8,490 (लगभग 22,600 रुपये) है। फोन में दो कलर ऑप्शन Galaxy Blue और Star Black पेश किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Oppo ने लॉन्च की ये एप, दूसरे यूजर को नहीं पता लगेगा कि उसकी कॉल रिकार्डिंग हो रही है

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook