आज समाज डिजिटल, Vivo Y35 5G : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एक के बाद एक अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काे बढ़ा रही है और मार्केट में सबसे आगे बने रहने के लिए नये नये 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब Vivo ने ऐसा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने लो बजट 5जी सेगमेंट में अपने एक प्रोडक्ट को बढ़ाते हुए Vivo Y35 5G को लॉन्च किया है। कंपनी (vivo mobile) ने इस 5जी मोबाइल फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ उतारा गया है। 

वीवो Y35 5G में आपको 8GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक तमाम जानकारी डिटेल्स में-

3 वेरिएंट में किया पेश

कंपनी ने अपने इस Y35 5G स्मार्टफोन को 3 वैरिएंट्स को बाजार में उतारा है। इनमें 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 1,199 युआन (14,138 रुपये), 1,399 युआन (16,521 रुपये) और 1,499 युआन (17,672 रुपये) है। (vivo y35 2022 price) वहीं इस फोन को तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और गोल्ड) में पेश किया गया है। (vivo y35 5g phone)

Vivo Y35 5G Specifications

स्क्रीन रेज्ल्यूशन

वीवो वाई35 5जी फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन में 269पीपीआई, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 70% एनटीएससी कलर गामुट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सिक्योरिटी फीचर

Vivo Y35 5G डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर भी काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है।

प्रोसेसर

Vivo Y35 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू मिलेगा। इसी चिपसेट का इस्तेमाल POCO M3 Pro 5G, Redmi 11 Prime 5G, Realme Narzo 30 5G के अलावा Realme 8 5G और Lava Blaze 5G में भी किया गया है।

कैमरा और बैटरी बैकअप (vivo y35 2022)

Vivo Y35 5G फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। 

वहीं फोन Android 13 OS और OriginOS Ocean UI के साथ प्रीलोडेड आता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी मिलेगा।

यहां पर आपको एक बात बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में उतारा है लेकिन आने वाले दिनों में भारत सहित अन्य देशों में भी एंट्री ले सकता है।

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस दिशा पटानी का इस डैशिंग मैन पर आया दिल, फोटोज में जानिए कौन है ये फिटनेस मैन

ये भी पढ़ें : बेडरूम की तस्वीरों से चर्चा में आई प्रिया आहूजा, ट्रोलर्स को दिया मुहं तोड़ जवाब

ये भी पढ़ें : इस महिला टीचर के है लाखों दिवाने, उम्र का नहीं लगा सकते अंदाजा

ये भी पढ़ें : 5 स्टार होटलों में शूट किए थे अश्लील वीडियो, राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दायर

Connect With Us: Twitter Facebook