Vivo Y300t जल्द होगा लॉन्च, जानें परफॉर्मन्स और फीचर्स

0
66
Vivo Y300t जल्द होगा लॉन्च, जानें परफॉर्मन्स और फीचर्स
Vivo Y300t जल्द होगा लॉन्च, जानें परफॉर्मन्स और फीचर्स

(Vivo Y300t) वीवो कंपनी अब लगातार मार्किट में काफी जबरदस्त प्रोडक्ट लॉन्च करती आ रही है। ऐसे ही कंपनी अब Vivo Y300t लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन में काफी पॉवरफुल प्रोसेसर आने की संभावना है। जिसके कारन यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें कैमरा नार्मल रहने वाला है लेकिन फिर भी अच्छी तस्वीर ले सकता है। अगर आप भी एक बेहतरीन 5G फ़ोन की तलाश में है जो कम बजट में आता हो तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइये जानें फ़ोन के कुछ खास फीचर्स …

Vivo Y300t परफॉर्मन्स

फ़ोन में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट का प्रयोग किया गया है जो काफी बेहतरीन पावर निकलकर देता है। यह 2.5GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके चलते यह नार्मल गेमिंग एवं वीडियो में स्मूथ प्रोसेसिंग देता है। मल्टीटास्क का कार्य भी यह फ़ोन अच्छा करता है। फ़ोन में 6GB RAM के साथ ही 6GB वर्चुअल RAM का भी विकल्प है,128GB की इंटरनल स्टोरेज भी इस फ़ोन में मिलती है।

Y300t फीचर्स

इसमें LCD स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और एनिमेशन मिलता है। 1080×2408 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देती है 6.72 इंच की बड़ी है, जिससे साफ़ और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। ब्राइटनेस 1050 निट्स तक है, ताकि दिन के उजाले में भी आसानी से पढ़ा जा सके। डिस्प्ले 83% NTSC कलर स्पेस कवरेज भी प्राप्त करता है, जो कि लो-एंड मॉडल के लिए बराबर है।

फ़ोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है यह मूवी देखने, गेम खेलने या वेब सर्फिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने पर घंटों तक चल सकती है। 44W फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट बैटरी को तेज़ी से चार्ज करने में सक्षम बनाता है, फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है, जो आपको अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए पावर बैंक के रूप में उपयोग कर सकते है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। फ्रंट कैमरे में 8MP सेंसर है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स