(Vivo Y300 Pro+) वीवो वर्तमान में काफी धमाकेदार फ़ोन मार्किट में लॉन्च कर रही है इसी में अगर Y सीरीज की बात करें तो इसमें वीवो ने अब तक Y300 Pro और Y300, लॉन्च किये है इसी के साथ अब कंपनी Vivo Y300 Pro+ पेश करने की तैयारी में है। इस फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक के साथ सामने आए है , आइये जाने इस फ़ोन में क्या खास होने वाला है।

वीवो Y300 और Y300 प्रो को पिछले साल ब्रांड ने पेश किया था, जबकि Y300i को अभी दिखाया गया है। इसी के साथ ही 31 मार्च को वीवो की और से चीन में Y300 Pro+ को पेश किया जाएगा।

Vivo Y300 Pro+ फीचर्स

फ़ोन में फीचर्स की बात करें तो इसे पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट हो सकता है जो बहुत ही शानदार परफॉर्मन्स देता है। हलाकि वीवो Y300 प्रो में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 सीपीयू है। जानकारी के मुताबिक फ़ोन में बड़ी बैटरी 7,320mAh की होने की उम्मीद है। या फिर यह 7,500mAh तक भी हो सकती है। फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है हलाकि सेकंडरी कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का कैमरा मिल सकता है।

जो अच्छी इमेज लेने के लिए बेहतर है। जब वीवो वाई300 प्रो को पहली बार चीन में लॉन्च किया गया था, तो इसके 8GB/128GB मॉडल की कीमत CNY 1,799 यानी करीब ₹21,600 थी। वीवो वाई300 प्रो+ की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …