Vivo Y28 कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स

0
79
Vivo Y28 कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स
Vivo Y28 कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स

(Vivo Y28) वीवो कंपनी काफी जबरदस्त फ़ोन मार्किट में लॉन्च करती आई है कंपनी का हमेशा की तरह फोकस कैमरा पर ज्यादा रहता है। लेकिन बाकि फीचर्स भी अच्छे होते है। ऐसे ही कंपनी का Vivo Y28 जिसकी कीमत तो ज्यादा नहीं लेकिन 50MP का कैमरा जरूर फ़ोन के साथ दिया जा रहा है। फ़ोन में काफी जबरदस्त स्क्रीन का प्रयोग किया गया है जिसमे गेमिंग करना और वीडियो देखना काफी आसान है। आइये जाने फ़ोन के बारे में कुछ खास फीचर्स

Vivo Y28 प्रोसेसर

फ़ोन में अच्छी पावर के लिए Helio G85 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो 4GB, 6GB या 8GB RAM में से विकल्प और 128GB या 256GB के विकल्प आप ले करते है। जिसके साथ यह फ़ोन काफी अच्छी पॉवर निकलकर देता है कर स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए अच्छा है। यह प्रोसेसर नार्मल गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा पर्फ़ोम करता है। यह फ़ोन एगेट ग्रीन और ग्लेमिंग ऑरेंज रंग में आता है। .5 मिमी हेडफ़ोन जैक भी फ़ोन में मिलता है।

कैमरा

कैमरा-की बात करें तो फ़ोन में कैमरे काफ़ी प्रभावशाली हैं। जो 50 MP का शार्प और साफ़ फोटो लेता है, जबकि 2 MP का डेप्थ सेंसर जबरदस्त पोर्ट्रेट शॉट में मदद करता है। 8 MP का फ्रंट कैमरा है जिसे आप अच्छी सेल्फी ले सकते है। और दोनों कैमरे आपको बढ़िया। इस फ़ोन में इसकी 6000 mAh की बड़ी बैटरी है।

जो लम्बा बैटरी बैक अप देती है जल्दी चार्ज करने के लिए 44W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसलिए इसे जल्दी से चार्ज कर सकते हैं। इसमें USB टाइप-C पोर्ट है। साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन को अनलॉक करना बेहद तेज़ और आसान है। स्टीरियो स्पीकर के कारण अच्छी आवाज इसमें आती है। फ़ोन की कीमत 13 हज़ार से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM