आज समाज डिजिटल, Vivo Y100 Sale Date : Vivo Y Series में आने वाला नया स्मार्टफोन Vivo Y100 लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo Y100 के फीचर्स और कीमत रोज लीक हो रहे हैं जिनके मुताबिक Vivo Y100 की लॉन्चिंग भारत में इसी महीने हाे जाएगी। अब एक बार फिर से Vivo Y100 की कीमत लीक हुई है। कहा जा रहा है कि Vivo Y100 की कीमत 29,000 रुपये की रेंज में होगी। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Vivo Y100 को मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा और इस फोन में एंड्रॉयड 13 मिलेगा।

हालांकि, अभी कंपनी की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार रहेगा। लेकिन उससे पहले जानते हैं लीक में सामने आए Vivo Y100 के फीचर्स के बारे में।

लीक के अनुसार, Vivo Y Series के अपकमिंग फोन को एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 24,999 रुपये हो सकती है। 

इसके अलावा, इस फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा किया गया है। वीवो के अपकमिंग फोन की सेल 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि Vivo Y100 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। (Vivo Y100 ram)

Vivo Y100 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन (Vivo Y100 Sale Date)

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y100 में 6.38 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन HDR 10+ और 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। स्मार्टफोन Android 13 OS पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करेगा।

इसके अलावा, वीवो का यह फोन Dimensity 900 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 8GB LPDDR4x RAM के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम मिलने की उम्मीद है। फोन 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

मिलेगा 64MP का कैमरा (Vivo Y100 Camera)

Vivo Y100 में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसके बैक साइड में 64MP का प्राइमरी, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा मिल सकता है। फोन 7.78mm मोटा होगा और इसका वजन 181 ग्राम होगा। इसकी खासियत होगी कि फोन में कलर बदलने वाला बैक पैनल मिलेगा। हैंडसेट Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black कलर ऑप्शन में आ सकता है। (Vivo Y100 specs)

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook