Vivo X90 Series ग्लोबली लॉन्च, जल्द होगी भारत में भी पेशकश, जानिए कीमत और फीचर्स

0
330
Vivo X90 Series Launched

आज समाज डिजिटल, Vivo X90 Series Launched : चीन की दिग्गज कंपनी Vivo ने नए फ्लैगशिप में अपनी X90 Series को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल Vivo X90 Series को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसका सभी यूजर्स लम्बे समय से इंतजार भी कर रहे थे।

बता दें कि कंपनी ने अपनी इस सीरीज को पिछले साल घरेलू बाजार में लॉन्च किया था, जिसमें 3 स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ को लॉन्च किया था। लेकिन अब ग्लोबल बाजार में कंपनी ने इस सीरीज के 2 स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन पिछले दिनों सामने आई है।

Vivo X90 Series की स्पेसिफिकशेंस (Vivo X90 Series Launched)

Vivo X90 और X90 Pro दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कर्व्ड एज दिया गया है, जिसके सेंटर में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (FHD+) रेजलूशन को सपोर्ट करते हैं और इनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन दोनों फोन के डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है।

इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए इन दोनों स्मार्टफोन में वेपर कूलिंग फीचर मिलता है। फोन में 4,810mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

दोनों मोबाइल में दिया ट्रिपल कैमरा सेटअप 

Vivo X90 Series के दोनों मॉडल के बैक में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo X90 में 50MP का Sony IMX866 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है। 

वहीं, Vivo X90 Pro में 50MP का 1 इंच Sony IMX989 सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ये दोनों डिवाइसेज V2 ISP चिप के साथ आते हैं। ये डिवाइसेज Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करते हैं।

Vivo X90 Series की कीमत

वीवो X90 की मलेशिया में 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की प्राइस MYR 3699 (लगभग 71,384 रुपये) है। वहीं, X90 Pro के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत MYR 4999 (लगभग 96,418 रुपये) है। इस स्मार्टफोन का स्टैंडर्ड मॉडल भारत, ताइवान, हांग-कांग, थाइलैंड और मलेशिया में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट केवल एक ही ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook