Vivo X200s: 21 अप्रैल को लांच होगा वीवो X200s स्मार्टफोन

0
2319
Vivo X200s: 21 अप्रैल को लांच होगा वीवो X200s स्मार्टफोन
Vivo X200s: 21 अप्रैल को लांच होगा वीवो X200s स्मार्टफोन

लांच से पहले बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिटेल्स आई सामने
(आज समाज) नई दिल्ली: वीवो 21 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन ivo X200s लांच करेंगी। वीवो के इस फोन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे पहले से लॉन्च Vivo X200 स्मार्टफोन के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्च से पहले बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

6200mAh की दी जाएगी बैटरी

Vivo X200s स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी कंपनी कन्फर्म कर चुकी है। वीवो के इस फोन में 6200mAh की बैटरी दी जाएगी। इससे पहले वीवो ने X200 में 5700mAh की बैटरी दी थी। वीवो के अपकमिंग फोन सिलिकन-कार्बन निगेटिव इलेक्ट्रोड टेक्नोलॉजी वाली बैटरी दी जाएगी, जो स्लीक होने के साथ ज्यादा कैपेसिटी ऑफर करेगी। इसकी वजह से कंपनी फोन को स्लीक रखने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो का यह फोन 7.99mm थिकनेस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

90W वायर्ड चार्जिंग की जाएगी ऑफर

Vivo X200s स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग ऑफर की जाएगी, जो इस फोन को जल्दी से चार्ज करेगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 40W वायरलेस चार्जिंग, फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर की जाएगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन

  • Vivo X200s स्मार्टफोन में 6.67-इंच का BOE Q10 फ्लैट पैनल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
  • वीवो के इस फोन में सिंगल-प्वॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वीवो का कहना है कि यह फोन गीले हाथ होने पर भी काम करेगा।
  • वीवो के अपकमिंग Vivo X200s फोन के एक और हाइलाइटेड फीचर बात करें तो इसमें कंपनी iOS-स्टाइल इकोसिस्टम की तरह डीप इंटिग्रेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स आईफोन नोटिफिकेशन्स को मिरर कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स सिर्फ एक टैप में एपल डिवाइसेस में फाइल ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
  • Vivo X200s स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP Sony IMX921 का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • इस फोन में 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा लेंस और 50MP LYT-600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा।
  • वीवो के इस फोन का कैमरा सेटअप Zeiss T कोटिंग के साथ आएगा, जो इसकी क्लियरिटी इन्हेंस करता है। इसके साथ ही यह लो-लाइट कंडीशन में ग्लेयर को कम करेगा। Vivo X200s स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, लेवेंडर और मिंट कलर में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : धमकी और दहशत की राजनीति से बचे कांग्रेस : मान