Vivo X200s के लीक्स आए सामने, बड़ी बैटरी के साथ देखें और क्या है खास

0
66
Vivo X200s के लीक्स आए सामने, बड़ी बैटरी के साथ देखें और क्या है खास
Vivo X200s के लीक्स आए सामने, बड़ी बैटरी के साथ देखें और क्या है खास

(Vivo X200s) वीवो कंपनी काफी जबरदस्त प्रोडक्ट , मार्किट में लेकर आ रही है ऐसे ही अब कंपनी Vivo X200s और Vivo X200 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस फ़ोन का डिजाइन काफी जबरदस्त बनाया है। फ़ोन की पहली झलक मिलते ही यूजर इसकी तरफ काफी आकर्षित हुए है। इसके अलावा कंपनी Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 भी लॉन्च करेगी। आइये देखे फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें। …

Vivo X200s स्क्रीन

फ़ोन में बेहद पतले बेज़ल के साथ फ्लैट स्क्रीन है, जो 6.67 इंच की है , यह कर्व्ड स्क्रीन से बेहतर है। स्क्रीन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बनाया गया है जिसके चकते इसमें काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।

फ़ोन की परफॉरमेंस

फ़ोन में अच्छी पॉवर के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो डाइमेंशन 9400 का एक वैरिएंट है। इसमें 3.7GHz की क्लॉक स्पीड देता है, जिसके चलते परफॉरमेंस काफी स्मूथ देखने को मिलती है और बेहतर मल्टीटास्किंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

फ़ोन में तीन-कैमरा सेटअप है जो प्राइमरी 50MP सेंसर हैं। 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। जो हाई-क्वालिटी इमेज देता है। X200s में 6,000mAh+ की बैटरी है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में Android v15 दिया गया है। हलाकि कीमत के बारे में जानकरी लॉन्च इवेंट में ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें