(Vivo X200 Ultra) बीते साल वीवो ने X 100 अल्ट्रा को लॉन्च किया था जिसका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था ऐसे ही कंपनी अब फिर Vivo X200 Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है, हलाकि अभी तक लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ संभावित फीचर्स लीक्स से सामने आए है, जानकारी के मुताबिक फ़ोन अलग अलग कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा फ़ोन में शानदार 2X डिस्प्ले आएगी बैक साइड में 3 कैमरा बेहतर फोटोग्राफी के लिए होंगे। बता दें कि 200MP का टेलीफोटो सेंसर होगा, आइये जानें फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें। …
Vivo X200 Ultra फीचर्स
फ़ोन का जबरदस्त डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह फ़ोन तीन रंग ऑप्शन के साथ आएगा जो कि सफेद, वाइन रेड और काले रंग में होगा। रियर पैनल के ऊपरी हिस्से पर सफेद शेड और निचले हिस्से पर स्ट्राइप पैटर्न के साथ डुअल-टोन फिनिश हो सकती है। इसके अलाव टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक भी ऐसे ही हो सकता है। हलाकि चीन के लिए नाइट ब्लैक, सैफायर ब्लू, टाइटेनियम और व्हाइट मूनलाइट ये रंग विकल्प मौजूद है।
फ़ोन की परफॉर्मन्स
परफॉर्मन्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की बात कही जा रही है जो काफी दमदार प्रोसेसर है। 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। 6.8 इंच डिस्प्ले के बारे में जैसे की पहले भी बताया गया है कि 2K रिज़ॉल्यूशन वाला क्वाड-कर्व्ड BOE आएगा। UFS 4.0 स्टोरेज और 24GB तक LPDDR5X RAM मिलेगी। 6,000mAh की बैटरी जो की 90W वायर्ड और 50W वायरलेस कम्पैटिबिलिटी वाली होगी।
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM