Vivo X200: जल्‍द लॉन्‍च होने वाला है ये स्‍मार्टफोन, ऐसे होंगे फीचर्स

0
200
Vivo X200: जल्‍द लॉन्‍च होने वाला है ये स्‍मार्टफोन, ऐसे होंगे फीचर्स
Vivo X200: जल्‍द लॉन्‍च होने वाला है ये स्‍मार्टफोन, ऐसे होंगे फीचर्स

इस सीरीज में आपको Vivo के x200 और x200 प्रो जैसे धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होते हुए देखेंगे। इस फोन की लॉन्चिंग अक्टूबर के महीने में होने वाली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन सीरीज के टॉप वैरियंट Vivo X200 Ultra अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X200 सीरीज का डिस्प्ले और प्रोसेसर

बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में तो Vivo X200 में आपको 6.4 इंच या फिर 6.5 इंच का ओलेड पैनल मिल सकता है। वहीं X200 प्रो मॉडल में आपको माइक्रो कर्वेचर के साथ बड़ा ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 1.5k रेसोलुशन की डिस्प्ले मिलने वाली है, और वह डिस्प्ले 120 हर्ज़ के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी।

Vivo X200 सीरीज: कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर X200 X200 Pro X200 Ultra (अनुमानित)
मुख्य कैमरा 50MP 200MP 200MP
टेलीफोटो कैमरा 8MP (पेरिस्कोप) 8MP (पेरिस्कोप) 8MP (पेरिस्कोप)
अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12MP 12MP 12MP
सेल्फी कैमरा 32MP 32MP 32MP
डिस्प्ले 6.4″ या 6.5″ OLED, 1.5K, 120Hz 6.7″ OLED, 1.5K, 120Hz 6.78″ OLED, 2K, 120Hz
प्रोसेसर Dimensity 9400 Dimensity 9400 Snapdragon 8 Gen 4

प्रोसेसर के लिए स्मार्टफोन में आपको Vivo x200 और Vivo x200 प्रो में डायमंड सिटी 9400 का इस्तेमाल किया जा सकता है. और Vivo X200 Ultra में आपको 2K रेजोल्यूशन के डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo X200 सीरीज की लॉन्चिंग

बात की जाए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बारे मेंतो स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के पोस्ट के हिसाब से यह स्मार्टफोन में आपको पावरफुल पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिलने वाला है , इसकी वजह से लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं।

अगर आप भी एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोनलेने का सोच रहे हैं तो आप इस स्मार्टफोन को लांच होने तक का इंतजार जरूर करें, उसके बाद आप इस स्मार्टफोन को खरीद कर अपने फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी शानदार कर सकते हैं।

Vivo X200 सीरीज का कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के बारे में बात की जाए तो लीक के हिसाब से Vivo X200 सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको 1/1.4 इंच का 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा सेंसर मिलने वाला है। यह सेंसर f/2.67 एपर्चर और 85 mm के फोकल लेंथ के साथ आ सकता है।

इस स्मार्टफोन में सैमसंग का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया जाएगा जो की कुछ दिन पहले Vivo X100 Ultra अल्ट्रा में यूज़ किया गया था, हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह कैमरा सिर्फ प्रो वेरिएंट में मिलेगा या फिर X 200 अल्ट्रा में भी मिल सकता है।