(Vivo X-Fold 4) वीवो कंपनी हमेशा ही काफी जबरदस्त स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च करती है। ऐसे ही कंपनी इस बार फिर X-Fold 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अब तक ओप्पो के सबसे पतले फ़ोन भी लॉन्च किये है। जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन जबरदस्त डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है ,आइये जाने फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें …
Vivo X-Fold 4 फीचर्स
X-Fold 4 का लॉन्च सामने आते ही सेगमेंट ने मार्किट में हलचल मचा रखी है। जिसके चलते यूजर इस फ़ोन के लॉन्च का वेट करने लगे है। जैसे की पहले भी बताया गया है की इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है।
हलाकि यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन अच्छी परफॉर्मन्स वाला है। AMOLED स्क्रीन और पतले बेज़ल फ़ोन में होंगे। जो फोल्डेबल को कटहल मार्केट में एक हाई-एंड लुक देगा। इसमें 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. बैटरी लाइफ के मामले में Vivo बाकि फ़ोन को टककर देगा। स्मार्टफोन नए 50MP पेरिस्कोप लेंस के साथ आ सकता है।
कंपनी पिछले साल दुनिया भर में लॉन्च हुए X Fold 4 के अलावा एक प्रो मॉडल भी पेश कर सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि X Fold 4 भारत में रिलीज़ होगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स