आज समाज डिजिटल, Vivo X Flip Smartphone Features : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए फ्लिप फोन Vivo X Flip पर काम कर रही है और जल्द ही आपको यह बाजार में यह फोन देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह फोन अगले महीने चीन में लॉन्च हो जाएगा। इसके बाद ग्लोबली भी यह फोन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले Vivo X Flip के कुछ फीचर्स और कैमरा सेटअप की जानकारियां सामने आई है।
Vivo X Flip का रेंडर से इस फोन का बैक और फ्रंट पैनल दिख रहा है। वीवो का यह फोल्डेबल फोन भी Vivo X Fold+ की तरह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन में फोल्डेबल मेन डिस्प्ले के अलावा Galaxy Z Flip 4 की तरह एक कवर डिस्प्ले भी मिल सकता है।
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने वीवो के इस अपकमिंग फ्लिप फोन का रेंडर शेयर किया है। इस रेंडर में फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके ठीक नीचे कवर डिस्प्ले मिलता है।
Vivo X Flip Smartphone Features
Vivo X Flip में 6.8 इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। इसका डिस्प्ले OPPO Find N2 Flip की तरह 21:9 आसपेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Vivo का यह स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी और 12MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में Zeiss की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। वीवो आमतौर पर अपने फ्लैगशिप X सीरीज के डिवाइसेज में Zeiss का कैमरा सेटअप इस्तेमाल करता है। इसके सेल्फी कैमरा के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
भी पढ़ें : रंग बदलने वाले Vivo V27 Pro की बिक्री भारत में आज से शुरू, यूजर्स को खूब पसंद आ रहा यह स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : Yellow Color में आएगा iPhone 14, फीचर्स ही नहीं अपने लुक से भी सबको करेगा आकर्षित
ये भी पढ़ें : Tata Play Binge पर भी ले सकेंगे ShortsTV का मजा, कंपनी ने दर्शकों के हित में लिया ये फैसला
ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत