लीक हुई Vivo V27 Pro स्मार्टफोन की कीमत, 1 मार्च को होगा लॉन्च

0
408
Vivo V27 Pro Smartphone Price

आज समाज डिजिटल, Vivo V27 Pro Smartphone Price : Vivo V27 Pro स्मार्टफोन को भारत में 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V27 सीरीज के तहत दो फोन Vivo V27 और Vivo V27 Pro दस्तक दे सकते हैं। लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन के डिजाइन और फीचर्स समेत इनकी कीमत का भी खुलासा हो चुका है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo V27 Pro फोन भारत में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये होगी। इसके अलावा, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये होगी। यह फोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन 2 वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये होगी और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये होगी।

Vivo V27 Pro Leaked Specifications

बता दें कि Vivo V27 Pro के लैंडिंग पेज के मुताबिक इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन होगा, जो 7.4mm मोटाई और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल और रिंग एलईडी फ्लैश के साथ रंग बदलने वाला ग्लास बैक होगा।

इसमें आपको 6.78 इंच का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन octa-core MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।

50MP Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766V का होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। Vivo कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन के बैक में Aura Light फ्लैश मिलेगा, जो कि सर्कुलर रिंग में मौजूद होगा। यह यूजर्स को स्टूडियो जैसा पोट्रेट फोटो लेने में मदद करेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है।

फोन की बैटरी 4,600mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook