रंग बदलने वाले Vivo V27 Pro की बिक्री भारत में आज से शुरू, यूजर्स को खूब पसंद आ रहा यह स्मार्टफोन

0
314
Vivo V27 27 Pro First Sale

आज समाज डिजिटल, Vivo V27 27 Pro First Sale Starts : Vivo V27 और Vivo V27 27 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आज 6 मार्च से Vivo V27 Pro की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके बैक पैनल पर कलर-चेंजिंग डिजाइन दी गई है जिसे बनाने में फ्लॉराइड AG कलर-चेंजिंग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा वीवो के एक्सक्लूसिव रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल आए Vivo V25 Pro के इस अपग्रेड मॉडल में कलर चेंजिंग AG ग्लास डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह फोन एडवांस कैमरा फीचर के साथ आता है।

Vivo V27 Pro Sale

वीवो का यह मिड बजट 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 39,999 रुपये और 42,999 रुपये में आते हैं। इसे दो कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक में खरीद सकते हैं।

Vivo V27 Pro की सेल 6 मार्च रात 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इस फोन के साथ ब्रांड Vivo TWS Air को 2,999 रुपये में ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को ICICI, HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Vivo V27 Pro Price

Vivo V27 Pro के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के बेस वेरियंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 42,999 रुपये में आता है।

Vivo V27 Pro फीचर्स

Vivo V27 Pro में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला कैमरा मिलता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi Mix Fold 3 कब होगा लॉन्च, सामने आई ये अहम जानकारी

ये भी पढ़ें : Yellow Color में आएगा iPhone 14, फीचर्स ही नहीं अपने लुक से भी सबको करेगा आकर्षित

ये भी पढ़ें : Tata Play Binge पर भी ले सकेंगे ShortsTV का मजा, कंपनी ने दर्शकों के हित में लिया ये फैसला

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook