Vivo T3 Pro 5G: वीवो T3 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्द

0
83
वीवो T3 प्रो
वीवो T3 प्रो

मुंबई, Vivo T3 Pro 5G: चाइनीज टेक कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में T-सीरीज का नया स्मार्टफोन T3 प्रो 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग कंफॉर्म की है। कंपनी की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में कंपनी आइ प्रोटेक्शन फीचर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। टीजर में दिख रहे स्मार्टफोन से पता चलता है कि स्मार्टफोन का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश होगा। कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन का डिजाइन 20 अगस्त, प्रोसेसर डिटेल 21 अगस्त, कैमरे की डिटेलिंग 23 अगस्त और बैटरी की डिटेल 26 अगस्त को शेयर करेगी। कंपनी ने स्मार्टफोन के बारे में अभी सब डिटेल नहीं शेयर किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। यहां इसकी शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है।