मुंबई, Vivo T3 Pro: चाइनीज टेक कंपनी वीवो आज (मंगलवार, 27 अगस्त) ‘वीवो T3 प्रो 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे चुकी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन 0.749 सेंटीमीटर की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आएगा, जिसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बैक पैनल में लैदर फिनिश मिलेगी। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।