Vivo T3 5G Smartphone : 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ लाजवाब फोटू क़्वालिटी और दमदार बैटरी वाला Vivo T3 5G स्मार्टफोन। मार्केट में सभी कंपनियां अपने रॉयल और luxury look और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाले phone को पेश कर रही हैं। ऐसे में Vivo कंपनी ने अपनी T-Series के विस्तार में अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G फोन को पेश किया। T3 5G phone को 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 5G स्मार्टफोन के बेस्ट स्पेसिफिशन्स की बात करे तो जानकारी के मुताबिक T3 5G फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा। साथ ही आपको 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 120Hzरिफ्रेश रेट और 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद की जा रही। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दिया जायेगा।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन कैमरा
Vivo T3 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको dual rear camera setup होने की उम्मीद की जाएगी। जिसमें 50 मेगापिक्सल IMAX882 प्राइमरी सेंसर भी दिया जायेगा। साथ ही 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस OIS सपोर्ट के साथ मौजूद हो सकता है। स्मार्टफोन में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16 megapixel front camera देखने को मिलेंगे।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन बैटरी
Vivo T3 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की बात करे तो T3 5G फोन में आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। चार्जिंग जैक की बात करें तो ये smartphone में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का विकल्प भी दिया जायेगा। अगर चार्जर की बात करें तो ये phone में आपको 44W fast charging sport दिया जायेगा। ये फोन को 97 से 140 मिनट के बीच 100% चार्ज कर सकते है।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन कीमत
Vivo T3 5G स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 20,000 हजार बताई गयी जो शुरुआती रेंज के साथ देश में पेश हुआ।128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ लाजवाब फोटू क़्वालिटी और दमदार बैटरी वाला Vivo T3 5G स्मार्टफोन