आज समाज डिजिटल, Vivo T2 5G सीरीज 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन को बेंचमार्च प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से Vivo के इस अपकमिंग मोबाइल के मॉडल नंबर और कुछ फीचर का पता चला है। मगर लिस्टिंग से कीमत की जानकारी नहीं मिली है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट की माने तो Vivo T2 5G गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन का मॉडल नंबर V2240 है। इसके मदरबॉर्ड का कोडनेम ‘होली’ है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.21GHz है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक Vivo T2 5G को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 678 प्वाइंट मिले हैं, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,933 प्वाइंट दिए गए हैं।
वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 6GB RAM मिल सकती है। यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
Vovp T2 5G को मदरबोर्ड कोडनेम ‘होली’ (holi) के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें 1.80GHz पर छह कोर और 2.21GHz पर क्लॉक किए गए दो कोर शामिल हैं। चिपसेट स्नैपड्रैगन 695 से मेल खाता है जो 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। आगामी स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ सूचीबद्ध है और यह बॉक्स से बाहर Android 13 OS पर चलेगा।
Vovp T2 5G के मुख्य फीचर्स
कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक तो Vivo T2 में एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी। इसमें परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 64MP का कैमरा दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होगा। इसके अतिरिक्त, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : 16GB रैम के साथ आएगी Samsung Galaxy S24 सीरीज, 2024 के शुरूआत में होगा लॉन्च
ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस