आज समाज डिजिटल, Vivo Smartphones In 2023 : साल 2022 खत्म होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं। अगले साल 2023 में हर मोबाइल कंपनी एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में ला रही हैं जिनमें आपके फीचर्स पहले से भी अलग होंगे। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं Vivo के फोन्स के बारे में।
बाजार में इन दिनों Vivo के स्मार्टफोन ने एक तरह से कब्जा किया हुआ है, क्योंकि इनके लुक, डिजाइन और फीचर्स सभी को काफी पसंद आते हैं। इसकी को ध्यान में रखते हुए वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 का डेब्यू किया था। उसी वीवो X90 सीरीज को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
इस सीरीज में X90, X90 प्रो और X90 प्रो + तीन मॉडल को शामिल किया गया हैं। हालांकि ये चीन में लॉन्च हो चुका है, लेकिन इन स्मार्टफोन्स में टॉप प्रोसेसर देखने को मिले है। एक लीक हुए पोस्टर से पता चला है कि इन स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है, कि क्या तीनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे।
चलिए पहले इसके फीचर्स , कीमत और लॉन्चिंग डेट पर एक बार नजर डालते हैं :
Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस में 6.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz पर रिफ्रेश के साथ QHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही पैनल में 1800 nits की पीक ब्राइटनैस मिलती है।
वहीं हुड के नीचे 4,700mAh की बैटरी उपलब्ध की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
वहीं वीवो एक्स90 सीरीज के सभी डिवाइस पानी और डस्ट से प्रोटेक्शन के लिए IP68 का सपोर्ट मिलता हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि फोन लेटेस्ट Android 13 OS पर रन करता हैं। फोन सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स90 प्रो के डिवाइस में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और जो 2k रिजॉल्यूशन का सपोर्ट है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है। चार्जिंग के लिए इसमें 4,870mAh की बैटरी उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी इसे 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगी।
Vivo X90 सीरीज की अनुमानित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X90 सीरीज 31 जनवरी, 2023 को आ सकती है। बात करें कीमत की तो वीवो एक्स90 की कीमत चीन में RMB 3,699 से शुरू होती है। जो भारत में लगभग 42,400 रुपये हो सकती है। लेकिन इन तीनों में से, वीवो एक्स90 प्रो+ सबसे महंगा वैरिएंट है जिसमें टॉप नॉच स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Vivo S16 सीरीज के रेंडर्स लीक, अपने लुक और डिजाइन से मोह लेंगे आपका मन, यहां जानिए लॉन्स से पहले सभी स्पेसिफिकेशंस
ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए
ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे