(Vivo S19) वीवो भारत में काफी शारदार समर्टफोने लॉन्च करती आई है ऐसे ही कंपनी एक बार फिर अपने Vivo S19 को पेश करने की तैयारी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन परफॉर्मन्स से लेकर जबरदस्त डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। अगर आपको भी गेमिंग करना पसंद है और एक अच्छी बैटरी लाइफ वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह फ़ोन लिए काफी बेहतर हो सकता है। इस फ़ोन का कैमरा भी बहुत शानदार आने आने वाला है। आइये जानें इस फ़ोन की कुछ खास बातें। …

Vivo S19 फीचर्स

S19 के फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में आपको 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी जो 1260 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी , यह पांच हॉल डिस्प्ले में आपको गेमिंग और वीडियो देखने में काफी शानदार लगेगी।

S19 परफॉर्मन्स

फ़ोन की परफॉर्मन्स की बात करें तो फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो 2.63GHz की क्लॉक स्पीड पर कार्य करेगा। इस बेहतरीन प्रोसेसर वाला फ़ोन आपको मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बहुत ही जबरदस्त और स्मूथ एक्पीरियन्स देगा। फ़ोन में आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कैमरा की बात बात करें तो फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा मिलेगा जो OIS के साथ PDAF को भी स्पोर्ट करेगा।

इसके आलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा हाई-रिज़ॉल्यूशन के साथ मिलेगा। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी जो कि 80W तक का फ़ास्ट चार्जिंग से जल्दी चार्ज होगी इसके अलावा फ़ोन में आपको 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, NFC और IR ब्लास्टर और Android v14 पर यह फ़ोन चलेगा। हलाकि FM रेडियो इस फ़ोन में भी नहीं है। 29,990 से यह फ़ोन भारत में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM