ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन के मैच नंबर 132 में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही यूपी ने तीसरे पायदान पर सीजन खत्म किया और बेंगलुरु बुल्स छठे स्थान पर रहे। इस मैच में जीत के हीरो रहे सुरेन्दर गिल, जिन्होंने 9 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि आशु सिंह ने हाई फाइव पूरा किया। बेंगलुरु की ओर से पवन सहरावत ने एक और सुपर-10 करते हुए 13 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। और उन्होंने इस सीजन में परदीप नरवाल के सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स को भी पीछे छोड़ दिया। लेकिन इसके लिए उन्हें 10 बार टैकल भी होना पड़ा, और यही बेंगलुरु की हार का कारण बना।
पहला हाफ बेहद रोमांच और उतार चढ़ाव से भरा रहा, तीसरे ही मिनट में पवन सहरावत ने धमाकेदार सुपर रेड में 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बना लिया था। और अगले ही मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा आॅलआउट करते हुए 9-2 से बड़ी बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद यूपी ने लाजवाब अंदाज में वापसी करी और इसकी नींव रखी थी सुरेन्दर गिल ने, जिन्होंने अपनी एक रेड में 4 खिलाड़ियों का शिकार करते हुए पवन का बदला ले लिया था। बेंगलुरु से पवन की आंधी जारी थी और पहले हाफ में ही उन्होंने अपना सुपर-10 हासिल करते हुए सीजन-7 में परदीप नरवाल के 302 रेड प्वाइंट्स को पीछे छोड़ चुके थे। यूपी की ओर से सुरेन्दर गिल ने 6 और श्रीकांत जाधव ने पहले हाफ में 5 रेड प्वाइंट्स लिया था। हाफ टाइम का स्कोर 22-20 से बेंगलुरु के पक्ष में जरूर था लेकिन यूपी मैच में जोरदार वापसी कर चुकी थी।
दूसरे हाफ में यूपी ने शानदार खेल जारी रखा था, और अब दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को यूपी ने आॅलआउट करते हुए पहली बार मैच में यूपी ने बेंगलुरु पर बढ़त बना ली थी। यूपी यहां से लगातार इसी बढ़त को बनाए रखे हुई थी, योद्धा की ओर से दूसरे हाफ में श्रीकांत जाधव ज्यादा रंग में थे और वह लगतारा रेड प्वाइंट्स ला रहे थे। पवन सहरावत कई बार टैकल हो चुके थे और जब मैच में बस 5 मिनट का समय बचा था तो यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स पर 34-31 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन यूपी ने मैच में करीब करीब जीत तब पक्की कर ली थी, जब बेंगलरु को एक बार फिर आॅलआउट करते हुए अब 9 अंकों की बढ़त बना ली थी। जैसे ही व्हिसल बजी यूपी ने बेंगलुरु को शिकस्त दे दी थी।
प्रो कबड्डी इतिहास में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 8 मैचों में तीसरी बार शिकस्त दी है, जबकि इस सीजन में लगातार दूसरी जीत। इस जीत के साथ ही यूपी ने अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर सीजन खत्म किया जबकि बेंगलुरु बुल्स इस हार के बाद छठे नंबर पर रही। जबकि यू मुम्बा चौथे और हरियाणा स्टीलर्स ने पांचवें स्थान पर सीजन खत्म किया। इसी के साथ प्रो कबड्डी सीजन-7 का लीग स्टेज खत्म हो गया, अब 14 अक्टूबर यानी सोमवार से प्ले-आॅफ की जंग शुरू होगी, प्ले-आॅफ़्स, सेमीफाइनल और फाइनल अहमदाबाद में ट्रांसस्टेडिया के इकेए एरेना में खेले जाएंगे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…