Vivo Pro Kabaddi Season 7: U Mumba defeated Patna Pirates: वीवो प्रो कबड्डी सीजन-7: यू मुम्बा ने पटना पायरेट्स को दी मात

0
303

पंचकूला। बुधवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन के मैच नंबर 117 में यू मुम्बा ने पटना पायरेट्स को 30-26 से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही यू मुम्बा ने प्ले-आॅफ़्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है, वह इस सीजन की चौथी टीम बन गई हैं। मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फजेल अत्राचली जिन्होंने 4 टैकल प्वाइंट्स लिए। जबकि मुम्बा की ओर से रेडिंग में अभिषेक सिंह 7 रेड प्वाइंट्स के साथ सबसे सफल रेडर रहे। जबकि पटना पायरेट्स के लिए एक बार फिर परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 8 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन इस मैच में परदीप सुपर-10 नहीं हासिल कर पाए।
पहले हाफ में यू मुम्बा ने शानदार शुरुआत की थी और, पटना के स्टार रेडर परदीप नरवाल को पहली ही रेड में फजेल अत्राचली ने टैकल कर लिया था। इसके बाद 8वें मिनट में ही यू मुम्बा ने पटना को आॅलआउट कर दिया। अब मुम्बा 11-3 से मैच में आगे थी, हालांकि पटना ने इसके बाद कुछ वापसी जरूर की थी और परदीप रंग में लौटते दिख रहे थे लेकिन फिर भी हाफ टाइम तक मुम्बा को पटना पर 17-13 की बढ़त हासिल थी।
दूसरे हाफ में भी पटना की वापसी जारी थी और अब डिफेंस भी धीरे धीरे रंग में आ रहा था। पटना दो बार सुपर टैकल करते हुए मैच में पूरी तरह लौट आए थे, आखिरी 4 मिनटों का जब खेल बचा था तो स्कोर में अंतर सिर्फ 2 अंकों का हो गया था, अब तक परदीप नरवाल ने सुपर-10 नहीं पूरा किया था जो ये दर्शा रहा था कि परदीप रिकॉर्ड नरवाल पर मुम्बा ने नकेल कस रखी थी। व्हिसल बजने के साथ ही मुम्बा ने 4 अंकों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में यू मुम्बा की पटना पायरेट्स पर ये 14 मैचों में 9वीं और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही यू मुम्बा अब 20 मैचों में 64 अंकों के साथ प्ले-आॅफ़्स के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। जबकि पहले ही प्ले-आॅफ़्स की रेस से बाहर हो चुके पटना पायरेट्स भी प्वाइंट्स टेबल में वहीं के वहीं खड़े हैं।