संजीव कौशिक, रोहतक:
Vivekananda is philosophy and inspirational : भारत के महान आध्यात्मिक विभूति स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवेकानंद विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

READ ALSO : चौधरी छोटूराम का पूरा जीवन समाज को अर्पित: विद्यालंकार Chhotu Ram Life Dedicated To The Society

स्वामी जी का जीवन प्रेरणादायी Vivekananda is philosophy and inspirational

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन तथा दर्शन प्रेरणादायी है। राष्ट्र के युवा वर्ग को नई दिशा तथा सकारात्मक ऊर्जा देने में स्वामी विवेकानंद का विशेष योगदान है, ऐसा प्रो. राजबीर सिंह का कहना था।

इन लोगों ने किए पुष्प अपित Vivekananda is philosophy and inspirational

मदवि के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. जे.पी. यादव, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा, प्रो. राजेश पुनिया तथा अन्य उपस्थित जन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद को नमन किया। विवेकानंद पुस्तकालय तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के स्टाफ सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। निदेशक जनंसपर्क सुनित मुखर्जी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Vivekananda is philosophy and inspirational

READ ALSO : महेश और ईशिता ने जीते बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण : Mahesh and Ishita won gold in body building

READ ALSO : रोहतक सांसद ने कई मामले सीएम और रेलमंत्री के सामने रखे : Rohtak MP Projects

Connect With Us:-  Twitter Facebook