Aaj Samaj (आज समाज), Vivek Ramaswamy, वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे तो चीन पर अमेरिका की निर्भरता खत्म हो सकती है।

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे रामास्वामी

अमेरिका में अगले साल होने हैं राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि विवेक रामास्वामी अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और वह इन दिनों अपने चुनाव प्रचार के लिए आयोवा राज्य के दौरे पर हैं। आयोवा में मीडिया के साथ साक्षात्कार में रामास्वामी ने कहा कि अमेरिका अभी आर्थिक रूप से चीन पर निर्भर है, लेकिन भारत के साथ संबंध मजबूत करके वह चीन पर निर्भरता से मुक्त हो सकता है। रामास्वामी ने कहा, अमेरिका को भारत के साथ अंडमान निकोबार में भी सैन्य संबंध मजबूत करने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर चीन को मलक्का स्ट्रेट में ब्लॉक किया जा सके।

मलक्का स्ट्रेट से ही होकर गुजरते हैं चीन के पोत

चीन जो मध्य पूर्व के देशों से तेल की खरीद करता है तो उसके जहाज मलक्का स्ट्रेट से ही होकर गुजरते हैं। विवेक रामास्वामी ने कहा कि भारत के साथ इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना अमेरिका के हित में होगा। उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की। रामास्वामी ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी भारत के लिए अच्छे नेता हैं और मैं उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook