Vivah Shagun Yojana : विवाह शगुन योजना का लाभार्थी को त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभ दिलाने पर गांव पाली के नागरिकों ने डीसी मोनिका गुप्ता को किया सम्मानित

0
322
उपायुक्त मोनिका गुप्ता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते गांव पाली के ग्रामीण।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते गांव पाली के ग्रामीण।
  • पीपीपी में 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़की की शादी पर दी जाती है आर्थिक सहायता

Aaj Samaj (आज समाज), Vivah Shagun Yojana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विवाह शगुन योजना का लाभार्थी को त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभ दिलाने पर गांव पाली के नागरिकों ने आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता का महेंद्रगढ़ में लगे कैंप कार्यालय में शिकायतें सुनने के दौरान पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। दरअसल परिवार पहचान पत्र में कुछ तकनीकी दिक्कत होने के कारण लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस पर डीसी ने मुख्यालय बात करके लाभार्थी को लाभ दिलाने का कार्य किया।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विवाह शगुन योजना के तहत 1.80 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़की की शादी पर आर्थिक सहायता दी जाती है। अब यह योजना परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रोएक्टिव मोड पर बनती है। ऐसे में जिला के नागरिक इस योजना के लिए अपनी पीपीपी में सही आंकड़े दर्ज करवाएं।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को शादी का प्रमाण पत्र बनवाना होता है। यह सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से बनवाया जाता है। यह सर्टिफिकेट बनने के बाद लाभार्थी इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके बाद अगर लाभार्थी पात्र है तो उसे प्रोएक्टिव मोड पर इस योजना का लाभ दिया जाता है।

ग्रामीणों ने आज इस योजना के लाभार्थी को लाभ दिलाने के लिए एसडीएम हर्षित कुमार, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र व क्रीड डिपार्टमेंट से जोनल मैनेजर अनीता को भी इनका कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने पर सम्मानित किया।

बीपीएल परिवार की लड़की की शादी पर 71 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता

कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र ने बताया कि विवाह शगुन योजना के तहत परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार लाभ पात्र होते हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित बीपीएल परिवार की लड़की की शादी पर 71 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी प्रकार अन्य जाति के परिवार की लड़की की शादी पर 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। वही सभी जाति की विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी पर 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इन सभी परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय होनी चाहिए।

इसके अलावा उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में लगभग 50 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार, नगरपालिका सचिव प्रदीप, सुपरिटेंडेंट सुरेश पूनिया, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, एआरओ धर्मेंद्र के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Eye Flu Cases : बरसात के बाद बढ़े आई फ्लू के मरीज, रोजाना 200 से ज्यादा आ रहे मरीज

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra :  अमरनाथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी

Connect With Us: Twitter Facebook