Vita Milk Plant Rohtak: एनएसएस स्वयंसवकों ने किया वीटा मिल्क प्लांट रोहतक का भ्रमण।

0
426
एनएसएस स्वयंसवकों ने किया वीटा मिल्क प्लांट रोहतक का भ्रमण
एनएसएस स्वयंसवकों ने किया वीटा मिल्क प्लांट रोहतक का भ्रमण

Aaj Samaj (आज समाज), Vita Milk Plant Rohtak, रोहतक, 7 फरवरी:
दिल्ली रोड़ स्थित स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित एनएसएस कैंप के दूसरे दिन वॉलिंटियर्स ने रोहतक स्थित वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण किया। स्कूल के निदेशक सुमित मलिक ने करमजीत दलाल का स्वागत व अभिनंदन किया।

करमजीत दलाल ने योग में मेडिटेशन करवा कर बच्चों को इसके लाभों से अवगत कराया। तदोपरांत वॉलिंटियर्स बस द्वारा वीटा मिल्क प्लांट रोहतक पहुंचे और वहां मिल्क प्लांट में प्रदीप कुमार ने दूध से बनने वाले दही, मक्खन, घी, पनीर आदि सभी उत्पादों के बनने की पूरी प्रक्रिया बच्चों को दिखाई व समझाई।

वीट मिल्क प्लांट में बच्चों ने बड़ी-बड़ी मशीन फ्रीजर के रूप में तथा बड़ी-बड़ी मशीनों से दूध का उबालना, घी का बनना, तथा सभी की पैकिंग स्वचालित मशीनों से होना देखा व समझा। सभी विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण काफी यादगार रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र, दिलीप सिंह व उषा कुंडू अध्यापिका आदि उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें  : Nawanshahr CIA Staff : नवांशहर पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ गढ़शंकर निवासी वलकरण सिंह किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook