Visit To Gurudwaras In Pakistan In View Of Baisakhi Festival : बैसाखी पर्व के दृष्टिगत पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों की यात्रा करना चाहते हैं, तो 20 दिसम्बर तक करें आवेदन

0
139

Aaj Samaj (आज समाज),Visit To Gurudwaras In Pakistan In View Of Baisakhi Festival, पानीपत : अप्रैल 2024 में बैसाखी पर्व के दृष्टिगत जो भारतीय श्रद्धालु/जत्थे पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों की यात्रा करना चाहते हैं वे अपने आवेदन राज्य सरकार के माध्यम से दे सकते हैं। इसके लिए वास्तविक आवेदन 20 दिसम्बर 2023 तक प्रदेश सरकार के पास जिला स्तर पर सम्बंधित पुलिस अधीक्षक के माध्यम से करवाई गई जांच के आधार पर पहुुंचने जरूरी हैं। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता को अपना नाम, पिता का नाम, आधारकार्ड, वोटरकार्ड नम्बर, राशनकार्ड आईडी, जन्मस्थान और जन्मतिथि, वर्तमान पूरा पता, व्यवसाय, पासपोर्ट नम्बर और उसे जारी करने व समाप्त होने की तिथि, पिछले 5 सालों में पाकिस्तान की गई यात्रा का पूरा विवरण और दी जाने वाली विदेशी मुद्रा और उदेश्य की जानकारी देना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 November 2023 : आज इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन