• भगवान विश्वकर्मा उन्नित व समृद्वि के दाता नहीं बल्कि सृष्टि के रचियता भी है:संजय भाटिया
  • पानीपत में बनेगा भगवान विश्वकर्मा चौक:मेयर अवनीत कौर
  • यज्ञमान के रूप में दीपक्र पांचाल, नीतिन पांचाल व लखन पांचाल में सपत्नी रहे शामिल
    आज समाज डिजिटल, पानीपत:

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के तत्वावधान में हरिसिंह कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में आज श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि सांसद संजय भाटिया रहे जबकि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, नगर निगम की मेयर अवनीत कौर विशिष्ठ अतिथि रही। समारोह की अध्यक्षता वार्ड-2 के पार्षद पवन गोगलिया ने की।

सामुदायिक केन्द्र के निर्माण में 11 लाख की ग्रांट देने की घोषणा

वहीं समारोह में अतिथियों का स्वागत श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, चेयरमैन विनोद पांचाल, उप चेयरमैन सेामपाल फोरमैन, राजकुमार माजरी एवं बिजेन्द्र पांचाल ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर किया। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना प.भैयाराम शर्मा द्वारा कराई गई। जिसमें यज्ञमान के रूप में दीपक्र पांचाल, नीतिन पांचाल व लखन पांचाल में सपत्नी शामिल रहे। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा उन्नित व समृद्वि के दाता हैं। वह सृष्टि के रचियता है। हमें जो रास्ता उन्होने दिखाया है उस पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होने विश्वकर्मा समाज की मांग पर पानीपत में विश्वकर्मा चौक के निर्माण की घोषणा करते हुए हरिसिंह कालोनी विश्वकर्मा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण में 11 लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। वहीं हरपाल ढांडा ने कहा कि अपनी मेहनत के बल पर विश्वकर्मा समाज आगे बढ़ रहा है। भविष्य में भी वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाए। उन्होने भी विश्वकर्मा समाज की मांग का समर्थन करते हुए सामुदायिक केन्द्र के निर्माण एवं विश्वकर्मा चौक बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

मेयर अवनीत कौर ने कहा कि उसे इस का गर्व है कि वह विश्वकर्मा समाज की बेटी है। जिस जगह का विश्वकर्मा समाज चयन करेगा उस स्थान पर विश्वकर्मा चौक का निर्माण होगा। समारोह के अध्यक्ष पार्षद पवन गोगलिया ने कहा कि विश्वकर्मा पांचाल समाज के कार्यो को पूर्ण करवाने में पूरा सहयोग दिया जायेगा। विश्वकर्मा चौक बनाने का प्रस्ताव निगम की बैठक में रखकर पास करवाया जायेगा। मंच संचालन शिक्षाविद् गुलाब पांचाल ने किया। समारोह के अंत में भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर तेलूराम पांचाल, डा. पूर्ण सिंह पांचाल ,धर्मपाल मंडावर, सतपाल बालू, राजकुमार पांचाल माजरी, बिजेन्द्र पांचाल, भूपेन्द्र सिंह पांचाल, जितेन्द्र पटवा, विनोद दल्हेडी, अनिल, बबलू पांचाल, धर्मबीर लडवा, सुभाष बिराल, जयपाल पांचाल, राजेन्द्र भंडारी, रविन्द्र मंडावर, रामकुमार, रतन पांचाल, अरविंद , नीरज पांचाल , सतपाल जांगड़ा मोहन लाल पत्रकार , केला पांचाल, पुष्पा पांचाल व जगरोशन धीमान मौजूद रहे। वहीं गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पुजारी प.नेतराम कौशिक ने हवन यज्ञ कर पूजा कराई। जिसमें मुख्य यज्ञमान में धीरज धीमान, अनिल धीमान , सुनील सपत्नी शामिल रहे। श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के प्रधान रघुबीर धीमान ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल धीमान, विनोद पांचाल, सुरेन्द्र धीमान, सतबीर जांगड़ा, राजेन्द्र भण्डारी, भीम सिंह धीमान, मोहन लाल, परमानंद धीमान, रमेश धीमान, रोशन धीमान बबैल, संजय धीमान, रामकरण जांगड़ा, विकास धीमान, कृष्ण धीमान बबैल , सुरेन्द्र धीमन कैथल वाले, माईचन्द , अनिल धीमान एडवोकेट , ओमकार पांचाल , सरोज जांगड़ा व पालेराम मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं समालखा नगर पालिका की निर्वविरोध पार्षद रेणू धीमान , ओमकार पांचाल व हवा सिंह जांगड़ा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उधर राजनगर स्थित श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर प्रधान धर्म सिंह धीमान की अध्यक्षता में हवन यज्ञ किया गया।

ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक

ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच

ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर

ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को

 Connect With Us: Twitter Facebook