Vishwa Hindu Parishad : विश्व हिन्दु परिषद ने कार सेवकों का किया सम्मान

0
430
Vishwa Hindu Parishad
  • मन्दिर निर्माण के बाद राम काज अभी खत्म नहीं हुआ : वरूण, प्रान्त मन्त्री विहिप
Aaj Samaj (आज समाज),Vishwa Hindu Parishad,पानीपत : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण के बाद हिंदू समाज को जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि रामकाज तो अब शुरू हुआ है। यह आह्वान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वरुण ने एसडी कॉलेज के सभागार में विश्व हिंदू परिषद कार सेवक योद्धा सम्मान एवं धर्म रक्षा निधि समारोह को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने धर्मांतरण व जातिगत भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार सबरी ने श्री राम की प्रतीक्षा की थी उसी प्रकार हिंदू समाज के ऐसे वर्ग जो स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हैं उन्हें अपने गले लगाया जाना चाहिए एवं सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करना चाहिए। ताकि हिंदू समाज मजबूत होकर धर्मांतरण करने वाली ताकतों का मजबूती से जवाब दे सके।  इस अवसर पर 1990 _ 92 में अयोध्या के विवादित ढांचे को ध्वस्त करने गए पानीपत के कार सेवक योद्धाओं का सम्मान किया गया और उन्हें रामलला के भव्य चित्र भेंट किए गए। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव भाटिया एवं जिला मंत्री पुनीत बत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में संत महेंद्र नाथ, महंत वेद प्रकाश, महंत दाऊजी महाराज, महंत श्रीनाथ महाराज, शेषनारायण महाराज, राधे राधे, दिनेश गोयल, विनोद धमीजा, अनूप गर्ग, राम नारायण रावल,  हेमा रमण, सतीश ढींगरा, अनुपम अरोडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook