सांपला : विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने मुख्यामंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
568

प्रवीन दतौड़, सांपला :
मेवात में लगातार हो रहे मतांतरण की घटनाओं को लेकर मंगलवार विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के स्वंयसेवकों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। स्वंयसेवकों का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुंदर ओहल्याण ने किया। सुंदर ने विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेवात में आजादी के समय करीब 40 र्प्रतिशत हिन्दू आबादी थी। लेकिन वर्तमान में मेवात के करीब 100 से ज्यादा गांव हिन्दू विहिन हो गये है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार विशेष समुदाय के लोग प्रलोभन या अन्य तरीकों से हिन्दू का मतांतरण करवा रहे है। जो देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है। उन्होने कहा कि गांव बरोटा के एक युवक का विशेष समुदाय के युवकों व धमार्चारियों द्वारा जबरन मतांतरण करवाने की घटना काफी निंदनीय है। उन्होने मांग की इस प्रकार की घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । खंड संयोजक मनीष खत्री ने कहा कि यूपी की तर्ज पर मेवात के अंदर पर प्रदेश सरकार ने एटीएस केंद्र खोलने चाहिए। ताकि हिन्दूओं के अंदर सुरक्षा भावना बढ़े । इस अवसर पर रौनक मलिक, मास्टर सुरेंद्र ओल्याण, सुरेंद्र हुड्डा, पार्षद रूपेश राठौर, जयप्रकाश,वरूण ओल्याण, नवीन, नंबरदार नरेश दहिया, राजकुमार, मुकेश सहित अन्य उपस्थित रहे।