आज समाज डिजिटल, कनीना (महेंद्रगढ़):

Vishal Bhandara By Sati Mata Club And Villagers नये साल पर कनीना उपमंडल के गांव भडफ में सती माता क्लब तथा ग्रामवासियों द्वारा विशाल भंडारा एवं वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ जिसमें दूर दराज से आये भक्तोंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हवन,भजन एवं भंडारा चला। इस मौके पर अंकुर शर्मा ततारपुर वाले ने भजनोपदेशों से समा बांधा।

कनीनवाल खेड़े की महिला हुई थी सती Vishal Bhandara By Sati Mata Club And Villagers

सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की बसासत के समय भडफ गांव में कनीनवाल खेड़े की एक महिला सती हुई थी। जहां कैर का एक पेड़ तथा छोटा जोहड़ था। तत्पश्चात यहां दूर दराज तक के लोग आने लगे। इस जगह पर विगत समय में चहारदीवारी बनाकर एक मंढ़ी का निर्माण कर, बड़ा जोहड़ बना दिया। लोग मस्से आदि रोग दूर करने के लिए यहां झाड़ू लगाते हैं। सती माता के नाम पर लब भी रजिस्टर्ड है।

क्लब 15 वर्षों से करा रहा है आयोजन Vishal Bhandara By Sati Mata Club And Villagers

यह क्लब विगत 15 वर्षों से भंडारा आयोजित करवाता आ रहा है। नव वर्ष के अवसर पर यहां भंडारा, हवन तथा भजन चले। अंकुर शर्मा ततारपुर वाले ने भजनों से समा बांधा। इस मौके पर सरपंच महेंद्र सिंह भडफ, विनोद कुमार, सरपंच कृष्ण कुमार ककराला, रामफल, मनफूल, ओमप्रकाश ठेकेदार, धर्मपाल नंबरदार, सतीश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा