Visa Fraud Case : कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 13 लाख, दो नाम

0
193
विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी
विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी

Aaj Samaj (आज समाज), Visa Fraud Case, नवांशहर | प्रो.जगदीश :

थाना सदर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बलाचौर निवासी हरविंदर सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुविधा केंद्र मीरपुर जट्टों में काम करते है। वह विदेश कनाडा जाने के इच्छुक थे।

इस दौरान उन्होंने गांव मीरपुर जट्टां के ही शिवम कुमार के साथ मुलाकात की। जिसने उन्हें बताया कि उसका कनाडा का वीजा लगा हुआ है। वह उनका भी बीजा लगवा सकता है। इसके बाद उन्होंने शिवम के जरिए एजेंट अमृतसर के गांव अचिंत कोट निवासी एजेंट सरबजीत सिंह से बात की। जिसने उनसे उनका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिए।

जिससे उन्होंने13 लाख रुपए में सौदा किया तथा उन्हें 10 लाख का चेक दे दिया। जिसके बाद शिवम व सरबजीत सिंह ने उन्हें एक वीजा दिखाया तथा कहा कि वीजा आ गया है। वह बाकी के पैसे भी दे दें। इसके बाद उन्होंने बाकी के रहते 3 लाख रुपए भी उन्हें दे दिए तथा वह उन्हें कहने लगे कि उनकी 22 अगस्त की टिकट है। इसके बाद जब उन्होंने उक्त शिवम को फोन किया तो उसने उनका फोन नहीं उठाया तथा अपना फोन बंद कर लिया। उन्होंने उन्हें विदेश नहीं भेजा।

इस दौरान उन्हें उक्त सरबजीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज होने संबंधी पता चला। उक्त व्यक्तियों ने न तो उन्हें विदेश भेजा तथा न ही उनके पैसे वापिस व किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भट्ठा धारा- 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।