Virtual Puja in Himachal : वर्चुअल पूजा और लाइव दर्शन नए युग की पद्धतियां : सीएम

0
123
Virtual Puja in Himachal : वर्चुअल पूजा और लाइव दर्शन नए युग की पद्धतियां : सीएम
Virtual Puja in Himachal : वर्चुअल पूजा और लाइव दर्शन नए युग की पद्धतियां : सीएम

प्रदेश के कई मदिंरों में शुरू की गई ऑनलाइन विशेष पूजा, दर्शन आदि की सुविधा

Virtual Puja in Himachal (आज समाज), शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि धार्मिक पद्धतियों में तकनीक के एकीकरण द्वारा लोगों को दर्शन करने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन मंच विकसित किए गए हैं। कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी मंदिर, वज्रेश्वरी मंदिर और चामुंडा मंदिर में आभासी माध्यम से पूजा, धार्मिक सामग्री जैसे प्रसाद और दान की सुविधा दी जा रही है।

विशेष पूजा और मुंडन संस्कार अब ऑनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन मंचों के माध्यम से श्रद्धालुओं को विशेष पूजा, मुंडन संस्कार और डाक से प्रसाद प्राप्त करने की सुविधा भी दी जा रही है जिसका श्रद्धालु पूरा लाभ उठा रहे हैं। सरकार द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि धार्मिक अनुष्ठानों की पवित्रता कायम रहनी चाहिए और आभासी माध्यम से परंपराओं को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ निभाया जाए।

इन मंदिरों में दी जा रही ऑनलाइन सुविधा

सीएम ने कहा कि ऊना जिले के माता चिंतपूर्णी मंदिर, हमीरपुर जिले के बाबा बालक नाथ मंदिर और शिमला के जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा दी जा रही है। लाखों श्रद्धालु तकनीकी उन्नति का भरपूर लाभ उठाकर देवी-देवताओं के ऑनलाइन दर्शन कर पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कई तीर्थ स्थलों के सोशल मीडिया हैंडल बनाकर भी श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित कर रही है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Punjab Crime Report : राज्य में छोटे अपराध पर लगाम लगाना जरूरी : डीजीपी

यह भी पढ़ें : Punjab News : राज्य के निजी सुरक्षा उद्योग को मजबूत करने की जरूरत : गुरकीरत