महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी द्वारा आयोजन : Virtual Contest On A Walk Towards Wellness

0
426
Re-Appear Examinations Of MDU
Re-Appear Examinations Of MDU

Virtual Contest On A Walk Towards Wellness

HEADLINES : 

  • महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी द्वारा- क्रिएटिंग अवैयरनेस: ए वॉक टूवर्ड्स वैलनेस विषय पर वर्चुअल कांटेस्ट का आयोजन किया गया।

आज समाज डिजिटल, रोहतक :

Virtual Contest On A Walk Towards Wellness : सीएमबीटी निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य शरीर, मन और आत्मा के पूर्ण सामंजस्य की स्थिति है। इस बारे जागरूकता के उद्देश्य से ही इस वर्चुअल कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस वुर्चटल कांटेस्ट के तहत-स्प्रेड ए वर्ड, लिव द मार्क तथा कैप्चर ए थॉट आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Read Also : आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से 155 वां राशन वितरण समारोह आयोजित : Ration Distribution Ceremony Organized

स्थान प्राप्त किए Maharishi Dayanand University

 

Virtual Contest On A Walk Towards Wellness
Virtual Contest On A Walk Towards Wellness

स्प्रेड द वर्ड में माइक्रोबायोलोजी की सिमरन ने प्रथम, कामर्स की बबीता ने दूसरा तथा बीएमबीटी की दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लिव द मार्क में जूलोजी की मनीषा गुप्ता ने प्रथम, सीएमबीटी की नताशा ने दूसरा तथा माइक्रोबायोलोजी के प्रदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैप्चर ए थॉट में सीएमबीटी के विकास ने प्रथम, टोनी भारती ने दूसरा तथा बॉटनी विभाग की अस्मिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Virtual Contest On A Walk Towards Wellness
Virtual Contest On A Walk Towards Wellness

प्रो. पुष्पा दहिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की। प्राध्यापिका- डा. पूजा सुनेजा, डा. दर्शना तथा डा. महक डांगी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। सीएमबीटी के प्राध्यापकों डा. अमिता सुनेजा, डा. रश्मि भारद्वाज, डा. हरि मोहन तथा डा. अनिल कुमार ने इस वर्चुअल कांटेस्ट का संचालन-समन्वयन किया।

Virtual Contest On A Walk Towards Wellness

Read Also : हनीप्रीत को ज्यादा समय नहीं दे पाए राम रहीम, परिवार से भी दो बार मिले : Dera Mukhi Ram Rahim Gumsoom

Read Also : निवर्तमान डीसी निशांत यादव को भावपूर्ण विदाई : Emotional Farewell To DC Nishant Yadav

Connect With Us:-  Twitter Facebook