इस पोस्ट के साथ वीरेंद्र सहवाग ने दी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई

0
409
sourabh viru
sourabh viru

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई, 1972 को कोलकाता में हुआ था। गांगुली ने अपनी कप्तानी से टीम इंडिया की पूरी तस्वीर बदल डाली थी। गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने आक्रामक होकर खेलना शुरू किया, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों को उनके घरों में चुनौती दी। गांगुली ने अपनी कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटरों को हर चुनौती के लिए तैयार किया और जरूरत पड़ने पर इनको बैक भी किया। आगे चलकर ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैच विनर भी साबित हुए। सहवाग ने एक खास मीम शेयर कर गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी है।

सहवाग ने एक मीम शेयर किया, जिसमें मोटरसाइकल पर ‘दादा’ लिखा है, वीरू खुद बाइक चला रहे हैं और उनके पीछे गांगुली बैठे हैं। इस मीम को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘दादा की गाड़ी में सवार होकर, दादा के साथ ही राइड पर। कुछ ऐसी रही पांच साल दादा के साथ मेरी राइड। आने वाले सालों में आपको अच्छी हेल्थ और खुशियां मिले। हैप्पी बर्थडे दादा।’ इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के अलावा सहवाग ने ट्विटर पर कुछ पुराने और एक नए ट्वीट के साथ गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी है।