ICC Test Ranking : 10 साल बाद विराट टॉप 20 से बाहर

0
221
ICC Test Ranking : 10 साल बाद विराट टॉप 20 से बाहर
ICC Test Ranking : 10 साल बाद विराट टॉप 20 से बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप-25 से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन का भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

ICC Test Ranking (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का असर टीम के साथ-साथ उसके खिलाड़ियों की रैंकिंग पर भी पड़ा है। बुधवार को जारी की गई रैकिंग में लंबे समय बाद विराट कोहली टॉप 20 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली मौजूदा सूची में 22 नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टॉप 25 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड

ऐसा बहुत समय बाद हुआ है कि भारतीय किक्रेट के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में इतनी खराब पॉजिशन पर पहुंचे हों। विराट कोहली की बात करें तो 2014 के बाद यह पहला अवसर पर जब वह टॉप 20 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुए है। दूसरी तरफ टीम इंडिया अभी आईसीसी टीम रेटिंग में आॅस्ट्रेलिया के बाद नंबर दो पर है लेकिन उसके न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में पहुंचना लगभग असंभव हो चुका है।

ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : इन दो धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

न्यूजीलैंड की टीम को हुआ फायदा

भारतीय टीम को 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट रेटिंग में फायदा हुआ है। कीवी टीम 100 अंक के साथ टेस्ट रैकिंग में नंबर पांच पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को नंबर छह पर धकेलते हुए नंबर पांच की पॉजिशन हासिल की है।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा

रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन की धाक बरकरार

एक तरफ टीम इंडिया और उसके प्रमुख बल्लेबाजों को मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है वहीं टीम के प्रमुख आॅलराउंडर रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन अपने प्रदर्शन के चलते आॅलराउंडर की श्रेणी में पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। रविंद्र जडेजा जहां अभी भी नंबर एक की आॅलराउंडर हैं वहीं आर अश्विन इस सूची में नंबर दो पर मौजूद हैं। इस सूची में रविंद्र जडेजा के पास अन्य खिलाड़ियों से काफी अच्छी लीड है और उनके पास 432 रेटिंग प्वाइंट हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद आर अश्विन के कुल 296 रेटिंग प्वाइंट हैं।

ये भी पढ़ें : New Zealand made new Record : टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के बिगड़े बोल