नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लाखों फैंस हैं। इन्हीं में से एक प्रशंसक ने कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के फर्स्ट मैच से पहले एक अनोखा तोहफा दिया है। कोहली के इस प्रशंसक का नाम राहुल है और उसने कोहली को चित्र गिफ्ट किया है। इसकी खासियत ये है कि इस पुराने मोबाइल फोन्स और तारों से बनाया गया है।
अपने प्रशंसक द्वारा की गई ऐसी चित्रकारी को देख कोहली बेहद काफी खुश हुए और उन्होंने इस चित्र पर अपने साइन भी किए। वहीं राहुल भी कोहली से मिलने के बाद काफी खुश थे और उन्होंने कहा कि वह पहली बार विराट कोहली को इतने करीब से देख रहे हैं। राहुल ने बताया कि इस पोस्टर को बनाने में उन्हें तीन दिन का समय लगा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मौके को अपने कैमरे में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कोहली का पोर्टरेट, वो भी पुराने मोबाइल फोन से बना हुआ। एक प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी के लिए क्या-क्या कर सकता है।
कोहली 84 टेस्ट की 141 पारियों में 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतकों की बदौलत 7202 रन बना चुके हैं। वनडे में 242 मैचों में उनके नाम 11609 रन हैं इस दौरान कोहली ने 43 शतक और 55 अर्धशतक भी ठोके। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने अब तक 75 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक की मदद से 2633 रन बनाए हैं और वह ओपनर रोहित शर्मा की बरारबी पर हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.